रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है । कारोबारी का नाम पप्पू ढिल्लन बताया जा रहा है रायपुर की विशेष अदालत में इस कारोबारी को पेश किया गया है।
गुरुवार को ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,
ईडी झूठा केस बनाकर काम कर रही है , मेरा नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है, भाजपा टिक नहीं पा रही है तो ईडी के जरिए षड्यंत्र कर रही है, ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ गाँठ हो चुकी है, क्यूंकि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कार्रवाई नहीं हुई, इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए, ACB इस मामले में जांच करेगी,हम विधि विशेषजों से चर्चा कर रहे हैं, ईडी अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर काम कर रही है।