सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला आग लगने से पूरी तरह झुलस गई। जहां महिला के परिजनों ने पति पर पेट्रोल डालकर से जलाए जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की आग लगने से जलने की जानकारी मिली।
जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों के मुताबिक उक्त महिला का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है। वहीं डॉक्टरों के द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी पर तहसीलदार सूरजपुर पीड़िता का बयान लेने पहुंचे। जहां पीड़िता ने तहसीलदार को बयान देते हुए बताया कि उसकी दो बेटी है और बेटा नहीं होने की वजह से पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
ऐसे में आज सुबह पति से विवाद होने के बाद पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया है। इस दौरान घटना के समय सास भी वहां मौजूद थी। फिलहाल तहसीलदार ने महिला के परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।