Advertisement Carousel

बेटा नहीं होने पर जल्लाद पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला

0
99

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला आग लगने से पूरी तरह झुलस गई। जहां महिला के परिजनों ने पति पर पेट्रोल डालकर से जलाए जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की आग लगने से जलने की जानकारी मिली।

Narendra Modi

जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों के मुताबिक उक्त महिला का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है। वहीं डॉक्टरों के द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी पर तहसीलदार सूरजपुर पीड़िता का बयान लेने पहुंचे। जहां पीड़िता ने तहसीलदार को बयान देते हुए बताया कि उसकी दो बेटी है और बेटा नहीं होने की वजह से पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

ऐसे में आज सुबह पति से विवाद होने के बाद पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया है। इस दौरान घटना के समय सास भी वहां मौजूद थी। फिलहाल तहसीलदार ने महिला के परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।