Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की वॉटरफॉल में डूबने से मौत, पिकनिक के दौरान हुआ हादसा

0
48

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार की बॉडी सोमवार सुबह रानीदहरा वाटरफॉल से बरामद किया गया है. रविवार शाम वाटरफॉल में नहाने के दौरान तुषार तेज बहाव में बह गया था. इसके बाद काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तुषार का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. अब घंटों की खोजबीन के बाद युवक की बॉडी बरामद की गई है. एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने इसे लेकर जानकारी दी है.

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को तुषार अपने दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा वाटरफॉल घूमने गया था. देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ वाटरफॉल में नहा रहा था. तभी अचानक वह बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

हालांकि पहले तुषार के दोस्तों को लगा कि वह वाटरफॉल में नहा रहा है, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. इसके बाद तुषार गहरे पानी में चला गया और उसकी जान चली गई. मालूम हो कि पिछले साल इस वाटरफॉल में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई थी.