Advertisement Carousel

खुद के ही खेत में मिला किसान का शव, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान

0
56

बालोद जिले के कोरगुड़ा गांव में एक किसान का शव उसी के खेत में मिला है। उसके शरीर पर काफी जख्म भी मिले हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। चेहरा पहचानने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने शव की शिनाख्त फगवा राम के रूप में की है।

Narendra Modi

थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं। खेती-किसानी से जुड़े सभी मामलों को खंगाल जा रहा है। व्यक्ति की किसी से दुश्मनी थी या नहीं और हत्या किसने की और क्या वजह हो सकती है, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति एकदम सीधा-साधा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हर एंगल से जांच शुरू कर दिया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।