Advertisement Carousel

कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ियावाद पर करेगी फोकस, हर वर्ग से मांगा सुझाव

0
136

रायपुर। कांग्रेस के जन घोषणा-पत्र के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। 2018 से बेहतर घोषणा-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी इस बार गठित समिति के अध्यक्ष मो. अकबर पर है। शनिवार को समिति की पहली बैठक के बाद अकबर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आम व्यक्ति जाकर लिखित में अपना सुझाव दे सकते हैं। साथ ही ई-मेल- सीजीपीसीसीआरवायपी डाट 2018-जीमेल डाट काम पर भी सुझाव दिया जा सकता है। अकबर ने बताया कि प्रदेश में अधोसंरचना के विकास तथा आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर चुनाव घोषणा-पत्र तैयार किया जाएगा।

Narendra Modi

सभी कार्यकताओं को जिम्मेदारी
घोषणा पत्र में अच्छे विषयों को शामिल करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को सजग कर दिया है। साथ ही लोगों से सीधे फीडबैक लेने को कहा गया है। विधायक, मंत्रियों को भी संदेश दिया जा चुका है कि वे अपने क्षेत्र में जनता की जरूरतों पर विस्तृत रिपोर्ट दें। घोषणा-पत्र में क्या शामिल किया जा सकता है, इस पर लगातार चर्चा करें।

अगले हफ्ते समीक्षा
जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते दूसरी बैठक आयोजित होगी, जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अनुमोदन के बाद कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र समिति गठित की थी। समिति में अकबर को अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्यों में रविंद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेंद्र साहू, फूलोदेवी नेताम, शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी आदि शामिल हैं।