पहेली बनी मां-बेटे की मौत: तीन दिन से कुएं में पड़े थे दोनों के शव, 1 साल पहले ही हुई थी महिला की शादी

0
135

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थानाक्षेत्र में अपने पांच माह के बेटे को लेकर तीन दिनों से लापता 20 वर्षीय विवाहिता का शव शनिवार को गांव के बाहर कुएं में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि विवाहिता एक पखवाड़े से अजीब हरकत कर रही थी। संभवतः उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। विवाहिता के मायके पक्ष ने भी कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भटगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर बनियापारा निवासी विवाहिता बबीता गोंड़ पति जितेंद्र सिंह 20 वर्ष 16 अगस्त की रात करीब तीन बजे अपने पांच माह के पुत्र रूपेंद्र सिंह को लेकर घर से निकल गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। गांव के साथ ही उसके मायके और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर उसका पता नहीं चला। परेशान होकर परिजनों ने 17 अगस्त को भटगांव थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी दोनों के खोजबीन की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चला।

खेत के कुएं में मिला शव
शनिवार को बैजनाथपुर निवासी रामप्रसाद गोंड़ के खेत में बने कुएं में महिला एवं बच्चे का शव रामप्रसाद के पुत्र रूपेंद्र ने तैरता देखा और इसकी सूचना गांव के सरपंच और अन्य लोगों को दी गई। सूचना पर बबीता गोंड़ के परिजन भी मौके पर पहुंचे और कपड़ों से उनकी शिनाख्त बबीता गोंड़ के रूप में की। सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। तहसीलदार शिवनारायण राठिया, हल्का पटवारी राजीव लोचन और सरपंच व ग्रामीणों के समक्ष शवों का पंचनामा कराया और पीएम के लिए भटगांव भेज दिया।

आत्महत्या का मामला
भटगांव थाना प्रभारी एफ. कुजुर ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि बबीता और भूपेंद्र सिंह का विवाह मई 2022 में हुआ था। रूपेंद्र उनका पहला पुत्र था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी या परिवार में कोई विवाद नहीं था। एक पखवाड़े से बबीता की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं थी। इस दौरान वह कुछ अजीब हरकत कर रही थी। बबीता के मायके पक्ष के लोगों ने भी कोई शिकायत नहीं की है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से भी यह स्पष्ट है कि बबीता ने पुत्र के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।