Advertisement Carousel

मुकुट और तलवार के साथ दिखे CM भूपेश बघेल, सड़क पर स्वागत करने उमड़ पड़ी जनता, एक और नया जिला बनाया

0
248

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को दो नवगठित जिले का शुभारंभ किया। इनमें प्रदेश का 32 वां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और 33 वां जिला सक्ती है।

Narendra Modi

जिले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। विधायक जायसवाल ने उन्हें मुकुट पहनाकर तलवार देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री बघेल अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 9 सितम्बर को सवेरे 10.30 बजे जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी जिला बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से 11.10 बजे महामाया कोल्ड स्टोर के पास ग्राउण्ड-मनेन्द्रगढ़ पहुंचें। जिले की सौगात देने के बाद वो रोड शो करते हुए आगे बढ़े।।