हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफर’ कार्यक्रम में रविवार को छालीवुड के सीनियर कलाकार एवं निर्माताओं को सम्मानित किया गया। पिछले तीन दशकों से छत्तीसगढ़ की फिल्मों में काम कर रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई योगेश अग्रवाल का नाम ही सम्मान सूची से रहा गायब।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सिटी चित्रोत्पला के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने 150 करोड़ रुपए मंज़ूर करने की जानकारी दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए मिल का पत्थर बनी फ़िल्मों- मोर छइहाँ भुइयां और भूलन द मेज़ की भी जमकर सराहना की गई।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर” कार्यक्रम में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विकास यात्रा, उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि छालीवुड की सशक्त नींव रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने निगम के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश अवस्थी का स्मरण करते हुए कहा कि उनका असामयिक निधन न केवल छत्तीसगढ़ी सिनेमा, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 1957 से प्रदेश में फिल्मों के निर्माण का सिलसिला प्रारंभ हुआ। उन्होंने भूलन कांदा उपन्यास पर आधारित फिल्म “भूलन द मेज” को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार को पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों के विकास को लेकर पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश में छालीवुड का भविष्य स्वर्णिम है और फिल्म उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। सीएम साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निर्माताओं और वरिष्ठ कलाकारों मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, संतोष जैन, मनोज वर्मा, अनुज शर्मा और प्रेम चंद्राकर को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन ने सीएम साय का अभिनंदन करते हुए निगम के पुनर्गठन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


























