जशपुर: सीएम विष्णुदेव साय जशपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान जब सीएम साय अपने गृहग्राम बगिया पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद सीएम ने बगिया में मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस का शुभारंभ किया. इस ऑफिस का काम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका निपटारा करना है. सीएम साय ने एक बार फिर लोगों के सामने अपने वादे को दोहराया और कहा कि साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करेगी.
मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस का क्या है काम:
सीएम कैंप ऑफिस का काम जनता की बातों और समस्याओं को सीएम तक पहुंचाना है. इस कार्यालय का दूसरा मकसद जनता और सीएम के बीच की दूरियों को कम करना है. इस मौके पर सीएम साय ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इसके अलावा जो फोन नंबर जारी किए गए हैं वो इस प्रकार है
07764-250061
07764-250062
07764-250068
सीएम कैंप कार्यालय का नंबर, इन नंबरों पर फोन कर आम जनता अपनी समस्याएं डॉयरेक्ट सीएम तक पहुंचा सकते हैं.
“आम जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना और प्रशासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना सीएम कैंप कार्यालय का मकसद है. जनता और प्रशासन में सही तालमेल रहे इसलिए जनता के विचारों को जानना जरूरी है. सीएम कैंप कार्यालय में जिन लोगों की समस्याएं पहुंचेगी उनका हल करने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्यालय के टोल फ्री नंबरों के जरिए आप अपनी समस्याओं को कभी भी हम तक पहुंचा सकते हैं. आम जनता की समस्याओं और विचारों का सम्मान करते हुए हम सार्थक समाधान निकालने की कोशिश करेंगे”: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस के शुभारंभ के मौके पर सीएम साय के साथ उनकी पत्नी मौजूद थी. दोनों ने पूजा पाठ के बाद इस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आईजी अंकित गर्ग और कलेक्टर रवि मित्तल मौजूद रहे. जशपुर और बगिया के लोगों ने सीएम कैंप कार्यालय के शुरू होने पर खुशी जताई है.