Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के प्रशांत मिश्रा बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज, दिलचस्प है इनका सफर

0
161

रायपुर । छत्तीसगढ़ में वकालत कुछ चुके और हाईकोर्ट में जज रह चुके शख्स अब सुप्रीम कोर्ट के जज बनने जा रहे हैं। इनका नाम है प्रशांत मिश्रा। जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ है। उन्होंने बीएससी करने के बाद गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली। रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ ही उन्होंने जबलपुर और बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की है।

Narendra Modi

2005 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीनियर वकील के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई थी। वह 2 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद 10 दिसंबर 2009 में उन्हें हाईकोर्ट का जज बना दिया गया। दो साल पहले ही उन्हें सीनियर जज से चीफ जस्टिस बनाया गया और अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल प्रशांत मिश्रा आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं।