Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़: टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

0
250

बिलासपुर में तेज रफ्तार जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

Narendra Modi

दरअसल, पांच दोस्त शुक्रवार को जायलो कार मे पिकनिक मनाने कोटा क्षेत्र के कोरी डेम पहुंचे थे। देर रात वापस आते समय हादसे के शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी तीन लोग घायल हैं। गाड़ी के अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। मृतकों का नाम पुलिस लाइन के अरजू और बैकुंठपुर के रहने वाले श्रेया बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। सभी दोस्त पिकनिक मनाकर देर रात शहर वापस लौट रहे थे इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंची और राहगीरों के मदद से घायलों को अस्पताल भेजा।