छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के काफिले की गाड़ी ने एक युवक को कुचला

15
411
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सरकारी गाड़ी से लगी टक्कर के बाद एक युवक की मौत हो गई। कार ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मारी थी। एक को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है।

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त गाड़ी में मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद नहीं थे।ड्राइइवर को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा को मिला मुद्दा
घटना दुर्ग जिले के लोहरसी और तर्रा के बीच हुई थी। स्थानीय लोगों के साथ भाजपा के नेताओं ने पाटन थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार को जप्त कर चालक को पकड़ लिया। भाजपा के नेताओं ने इस मामले में पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। मंत्री की गैर मौजूदगी में ड्राइवर किस कारण से सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था ये पता नहीं चल सका है।

15 COMMENTS

  1. I’m extremely inspired together with your writing talents as smartly as with the layout for your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to look a great weblog like this one nowadays!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here