CG: आज सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, ED दफ्तर का करेगी घेराव

0
31

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज रायपुर में ईडी दफ्तर का घेराव करेगी। हिंडनबर्ग की हाल ही में सेबी प्रमुख माधवी बुच की एक्टिविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में प्रदेशभर से कांग्रेसी शामिल होंगे। रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी बुच पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 माह बाद भी एक समूह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस के सभी पदाधिकारी जुटेंगे

आज ईडी दफ्तर के घेराव में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.