छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ श्रीकांत राजिमवाले का निधन

0
86

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ श्रीकांत राजिमवाले का सोमवार को निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और छुट्टी पर थे। कुछ साल पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। मंगलवार दोपहर 1 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

डॉ श्रीकांत कमल विहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने दम तोड़ा। वे लिवर और किडनी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। श्रीकांत राजिमवाले लंबे समय से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर काम किया। डॉ श्रीकांत राजिमवाले छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल और फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर के पद पर रहे। कोरोना संक्रमण काल के दौरान वे प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के इंचार्ज थे। कोविड काल में बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें काफी सराहना मिली।

मेडिकल फील्ड में शोक की लहर

आईएमए रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज से 1980 बैच के पास आउट डॉ श्रीकांत राजिमवाले उनके सहपाठी थे। उनके निधन से मेडिकल फील्ड में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकांत राजिमवाले बीमार थे और उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।

15 साल तक स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार रहे

डॉ श्रीकांत राजिमवाले 2008 से छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रार, ज्वाइंट डायरेक्टर, आयुष्मान योजना का चार्ज संभाला। बता दें कि लंबे समय तक वे एक ही पद पर बने हुए थे, जिसकी शिकायत 2019 में निर्वाचन आयोग से हुई थी। बाद में उन्हें रजिस्ट्रार के पद से हटा दिया गया था।