Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ सरकार बीते 5 सालों में बने जाति प्रमाणपत्रों की करेगी जांच, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया बयान

0
43

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में बने जाति प्रमाण पत्र की जांच करवाने का फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस संबंध में एकदम स्पष्ट संकेत दिए हैं।

Narendra Modi

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों तक कांग्रेस की सरकार थी इस दौरान नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र बने हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत की जाती है तो राज्य सरकार ऐसे सभी फर्जी प्रमाण पत्र की जांच कराएगी।