Advertisement Carousel

CG: चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, 2 से 31 अगस्त तक नए वोटर्स का नाम जुड़ेगा लिस्ट में, पहली बार वोट फ्राॅम होम की भी सुविधा

0
137

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनावों को लेकर बड़ी खबर है।  2 अगस्त से छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके बाद 31 अगस्त तक नए मतदाता जोड़ने का विशेष अभियान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से चलाया जाएगा । बुधवार को इसके लिए आयोजित वॉकेथॉन के जरिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। सुबह 7:00 बजे से वॉकेथॉन गांधी उद्यान से शुरू होकर जीई रोड, से होते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर समाप्त होगी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि इसमें कई सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे। यह अभियान 18 साल पूरे कर चुके नए वोटर्स को वोटर लिस्ट से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में खास अभियान चलेंगे। हालांकि इसके बाद भी नए वोटर्स नाम जुड़वा सकेंगे। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा और इसी लिस्ट के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव होगा। इस बार दिव्यांग वोटर्स को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मिलेगी, वोट फ्रॉम होम के लिए दिव्यांग वोटर्स के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।

Narendra Modi