बस्तर में सड़कों पर बह रही मवेशियों की लाशें, फोर्स के कैम्प डूबे, मुश्किल में फंसे जवान

14
353
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

जगदलपुर । बारिश ने बस्तर पर कहर बरपाया है। बीजापुर जिले में बाढ़ के हालात हैं। फोर्स के कैम्प डूब गए हैं। मरे हुए मवेशी सड़कों पर बह रहे हैं। सड़कों का हाल नदियों की तहर है। अंदरूनी हिस्सो के कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

पुलिस थाना से लेकर CRPF कैंप में भी घुटनों तक पानी भर गया है। जवान जरूरत का सामान लेकर बाहर निकल रहे हैं। जिले के एक गांव में 50 से ज्यादा मवेशी भी बह गए हैं। इधर, प्रशासन ने राहत दल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बस्तर के कई और जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्तर जिले में भी भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है।

रालापाल गांव में करीब 50 से ज्यादा मवेशी बह गए हैं। वहीं, पदेडा नाले में 4 से 5 मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। गांव वालों का कहना है कि, इन मवेशियों को नाले से कुछ दूरी पर बांध रखा था। लेकिन, रात में हुई मूसलाधार बारिश से नाले का जल स्तर बढ़ गया, जिसमें मवेशी बह गए। अभी भी जिले में बारिश हो रही है।

14 COMMENTS

  1. cost clomid without a prescription clomiphene pill cheap clomid pills rx clomid buy generic clomiphene no prescription can i buy clomid tablets can i order cheap clomiphene without a prescription

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here