CAF के कंपनी कमांडर बीजापुर में शहीद, नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर ली जान

0
82

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। जहां नक्‍सलियों ने CAF जवान की हत्‍या कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएएफ जवान तिजाउ राम भुआर्य कुटरू के दरभा कैंप में तैनात थे। जिन्हें आज नक्सलियों ने 4TH BN दरभा कैंप के कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या कर दी। इस घटना की पुष्टि बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने की।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिसे घौर नक्सल क्षेत्र माना जाता है। कुटरू थाना क्षेत्र में नकसलियों ने कुटरू के दरभा कैंप में पदस्त शहीद कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या कर दी। नक्सलियों ने सुबह कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया ।इस घटना की जानकारी बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि आज नक्सलियों ने आज CAF जवान की हत्या कर दी है।