कोरबा में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की पहचान ओम प्रकाश निवासी रापाखर्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश कुसमुंडा के एसईसीएल गेवरा खदान में ठेकेदार के अंडर में काम करता था। सुबह 6 बजे फस्ट सिफ्ट में काम करने घर से निकला हुआ था। मानिकपुर बाईपास मुख्य मार्ग कदमहा खार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जहां बाइक सवार ओम प्रकाश मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के बाद वाहन मौके से फरार है। घटना किस वाहन से हुई है ये अभी जांच का विषय है। मृतक की मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं, बाइक अनियंत्रित होकर पहिए के नीचे आ गया गई, जिससे बाइक सवार का सिर बुरी तरह से कुचल गया।