कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मां अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। उसने अपनी जान दे दी। मां और तीनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबि ये घटना कोरबा जिले के मांगामार गांव की है। बच्चों के साथ जान देने वाली महिला का नाम गिरजा बाई था। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। रात में इस महीला ने अपनी 6 महीने की बेटी सानिया और 2 साल के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू को लेकर पड़ोसी के कुएं के पास चली गई। पहले उसने अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका और बाद में खुद भी कुएं में छलांग लगा दी।
महिला के पति रामगोपाल का दावा है कि उसे तो कुछ पता ही नहीं चला, सुबह जब कमरे में पत्नी और बच्चे नहीं दिखे तो ढूढना शुरू किया तभी कुएं में लाश दिखी अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।