Advertisement Carousel

फरवरी में भारत में होने वाले T 20 विश्व कप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान…. सूर्य कुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान….शुभमन गिल टीम से बाहर…..

0
16

हस्ताक्षर न्यूज. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, जबकि ईशान किशन की वापसी हुई है।

Narendra Modi

भारतीय टीम

– सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान।
– अक्षर पटेल (उप-कप्तान) ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज।
– ईशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।
– जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज और टीम के प्रमुख गेंदबाज।
– संजू सैमसन  विकेटकीपर-बल्लेबाज और अनुभवी खिलाड़ी।
– तिलक वर्मा युवा बल्लेबाज और ऑलराउंडर।
– हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज।
– शिवम दुबे ऑलराउंडर और बल्लेबाज।
– रिंकू सिंह बल्लेबाज और फिनिशर।
– वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज।
– कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज।
– वरुण चक्रवर्त  स्पिन गेंदबाज।
– अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज।
– अभिषेक शर्मा  बल्लेबाज

हर्षित राणा तेज गेंदबाज ¹ ² ³।

इस टीम में चार स्पिन गेंदबाज और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं। टीम की चयन प्रक्रिया में संयोजन और संतुलन को प्राथमिकता दी गई है।