रायपुर: पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला, पिता–पुत्र समेत चार घायल

0
66

राजधानी रायपुर में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुआ। साथ ही तलवारबाजी भी हुई है। इस हिंसक झड़प से बाप-बेटा समेत चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुरानी रंजिश को लेकर खूनी झड़प हुआ है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज की पुरानी रंजिश को लेकर शहर के अवंति विहार स्थित विजय चौक पर देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे पहले दोनों एक दूसरे को गली गलौज करने लगे। इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हुई। जमकर मारपीट भी हुई। इसके बाद एक गुट ने तलवार से हमला कर दिया।

इस खूनी झड़प में पिता अनीस घायल हो गए हैं। वहीं बेटा लक्की, फजल और सौरभ के शरीर में काफी जगहों पर चोटें आई हैं। मामले में उन्होंने उत्पल और उसके बेटे आदर्श समेत उनके अन्य साथियों पर पुलिस थाना में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।