Advertisement Carousel

जया से शादी करने की वजह का खुलासा किया अमिताभ बच्चन ने पूरे देश में अब इसी की चर्चा

0
303

मुंबई । केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) का हर एपिसोड अपने आप में खास होता है. शो में आए कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन ढेर सारी बातें करते हैं. उनसे बात करते हुए बिग बी अपने बारे में भी खास खुलासे करते रहते हैं. अब तक कई मौकों पर अमिताभ बच्चन अपनी निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें कर चुके हैं. अब दिग्गज अभिनेता ने नया खुलासा किया है कि उन्होंने अभिनेत्री जया बच्चन से शादी किस वजह से की है. बिग बी की इस बात की काफी चर्चा हो रही है.

Narendra Modi

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट केबीसी 14 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में प्रियंका महर्षि नाम की कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन को अपना परिचय देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान अभिनेता बताते हैं कि उन्होंने जया बच्चन से शादी क्यों की. वीडियो में बिग बी प्रियंका महर्षि से कहते हैं कि थोड़ा अपने बारे में बताइए. इसके बाद वह कहती हैं कि वह एक ब्यूटी एंड वेलनेस एकेडमी में मैनेजर हैं.

फिर अमिताभ बच्चन प्रियंका महर्षि की बालों की तारीफ करते हैं. वह कहते हैं, देवी जी आपके जो केश (बाल) हैं. वह बहुत सुंदर हैं. एक बार जरा आप दिखाएंगी अपने केश ? इसके बाद प्रियंका महर्षि अपने बालों को आगे करती हैं, जिस पर दिग्गज अभिनेता उनकी तारीफ करते हैं. फिर वह कहते हैं, ‘अपनी पत्नी से ब्याह (शादी) हमने एक इस वजह से किया था क्योंकि उनके केश बहुत लंबे थे.’ सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.