रायपुर में ACB का छापा: महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
39

रायपुर की एक महिला इंस्पेक्टर को ACB ने घूस लेते पकड़ लिया। अब महिला अफसर से टीम पूछताछ कर रही है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार शाम महिला अफसर को टीम कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।

मामला रायपुर के महिला थाने का है। इस थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो ACB की कार्रवाई में फंस गईं। जानकारी मिली है कि महिला इंस्पेक्टर ने एक FIR दर्ज करने के एवज में रकम मांगी थी। 20 हजार रुपए लेते हुए अपने थाने में बैठी थीं, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो के लोगों ने पकड़ लिया।

दहेज प्रताड़ना का है केस
दअरसल महिला थाने में लोधीपारा की रहने वाली एक महिला आई। पति से तंग आकर महिला ने थाने की प्रभारी वेदवती से कार्रवाई करने, FIR दर्ज करने को कहा। महिला इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी। मिन्नतें करने के बाद वो 35 हजार में केस दर्ज करने को राजी हुईं थी।