छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान, प्रचार थमा, सीएम भूपेश ने पोते के साथ बिताया वक़्त

0
175
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान है। कल 17 नवंबर को राज्य की 70 विधानसभों सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले कल शाम को चुनावी प्रचार-प्रसार थम चुका है।

इधर भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करके लिखा है कि आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी।

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा, तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कहा है कि सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।