Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अंतिम बची 4 सीटों पर भाजपा ने जारी की इन नामों की लिस्ट

0
188

रायपुर. भाजपा ने बची हुई 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चारों सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. बेलतरा से भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.

Narendra Modi

बेमेतरा में साहू समीकरण को भाजपा ने साधा है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा र्है. वे पूर्व में शिक्षाकर्मी रह चुके हैं.

देखिए लिस्ट :