रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में कई बड़े स्टार्स निशाने पर

0
169
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक्टर को ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से समन मिला है. जल्दी ही एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ऑनलाइन गेमिंग मामले पर फंसे एक्टर

दरअसल रणवीर कपूर का नाम इस मामले में इसलिए सामने आया है. क्योंकि एकटर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. बता दें कि सौरभ के ऊपर हवाला के जरिए सितारों को पैसे देने का आरोप है. जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर को ये समन पूछताछ के लिए भेजा गया है. हालांकि इस मामले में रणबीर कपूर के अलावा और भी स्टार्स का नाम सामने आ रहा है जो ED की रडार पर हो सकते हैं. इस लिस्ट में सनी लियोनी, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, म्यूजिक कंपोज़र विशाल ददलानी तक के नाम शामिल हैं.

दुबई में हुई थी सौरभ चंद्राकर की शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के कई सितारे इसी साल की शुरुआत यानि फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. सौरभ की शादी दुबई में बहुत ही ग्रैंड तरीके से की गई थी. खबरों की मानें तो इस शादी में 200 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था. वहीं शादी में पहुंचकर कई सितारों ने परफॉर्मेंस भी दी थी.

इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें रणबीर कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्टर बॉबी देओल भी दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म इसी साल 1 दिसबंर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं.