धमतरी. दुनिया मे कभी-कभी कुछ ऐसी बातें होती हैं जो रेयर ऑफ रेयरेस्ट होती हैं. यानी जो दुर्लभतम कही जाती हैं. जो सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी में सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने 25 सितंबर को 27 साल के युवक के पेट से गर्भाशय निकाला. हालांकि, युवक की पहचान को उजागर नहीं किया गया है. पूरी दुनिया के मेडिकल सर्जरी के इतिहास में इस तरह के अब तक सिर्फ 300 केस ही मिले हैं. यह अनोखी सर्जरी धमतरी के मास्टर ऑफ सर्जन डॉ. रोशन उपाध्याय ने की है. डॉक्टर ने बताया कि युवक की जांघ में सूजन थी. वह पेट में दर्द की शिकायत लेकर हमारे पास आया था. तमाम जांचों के बाद पता चला कि युवक के पेट मे महिलाओं की तरह गर्भाशय है. साथ ही युवक का हार्निया भी सही जगह पर नहीं है.
इसे देख कर डॉक्टर भी हैरान रह गए. मेडिकल हिस्ट्री खंगाली और सीनियर डॉक्टरों से सलाह मशविरा किया गया. तब जाकर साफ हुआ कि, ये एक रेयर ऑफ रेयरेस्ट केस है. आखिर में युवक के परिजनों से चर्चा और सहमति के बाद 26 सितंबर को युवक का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में एक अविकसित गर्भाशय को निकाला गया. ऑपरेशन के बाद अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है. हालांकि, अभी भी समय-समय पर उसके कई टेस्ट किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ का पहला, दुनिया का 300वां केस
डॉक्टरों ने बताया कि ये छत्तीसगढ़ का पहला और दुनिया का 300वां मामला है. इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल भी सामने उठते हैं. ऐसे सभी सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि, आम तौर पर बच्चे का जन्म होते ही इस तरह के डिसॉर्डर दिख जाते हैं. 6 साल को उम्र तक इन्हें ऑपरेट कर के ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अस्पतालों में या सरकारी संस्थानों में प्रसव कराना जरूरी है. गांवो ंमें दाई से प्रसव करवाने पर इस तरह के जटिल डिसॉर्डर पकड़ में नही आते.
भविष्य में युवक स्वस्थ पुरुष ही रहेगा- डॉक्टर
डॉक्टरों ने बताया कि युवक पूरी तरह से पुरुष है. वह ऑपरेशन के बाद भी स्वस्थ पुरुष रहेगा. लेकिन, संतान प्राप्ति में उसे समस्या आ सकती है. हालांकि, इस सवाल के सही जवाब के लिए भविष्य में सीमेन टेस्ट किया जाएगा. अगर इस समस्या का पता नही चलता तो भविष्य में युवक को कैंसर तक हो सकता था. ऑपरेशन में डॉ. रोशन उपाध्याय के साथ सहयोगी के तौर पर डॉक्टर प्रदीप देवांगन, डॉ. रश्मि उपाध्याय और डॉ. मार्टिन मुकेश भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि युवक को आगे ENDOCRINOLOGIST से जांच की सलाह दी गई है.