अयोग्य को टिकट मिलने पर लोग रिजेक्ट कर देते हैं’: CM भूपेश बोले- दावेदारी करने वाले भी जानते हैं, कौन जीतेगा

0
189
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में टिकट पाने के लिए कांग्रेस नेता लगातार दावेदारी कर रहे हैं। आज दावेदारी का अंतिम दिन है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा चुनाव है तो लोग दावेदारी करेंगे ही, पिछले साल भी किए थे। इस बर भी कर रहे हैं। अच्छी बात है। इससे पता चलता है कौन-कौन चुनाव लडने के लिए इच्छुक हैं। टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि चुनाव जीतने लायक कौन हैं। अगर योग्य को टिकट मिलती है, तो वे संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन कमतर को टिकट मिलता है, तो रिएक्ट करते हैं।

दूसरे राज्यों के 57 विधायक इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जिनकी हर विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त ड्यूटी लगती है। यहां से भी कांग्रेस विधायक असम, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और झारखंड गए थे। वैसे ही वे भी आए हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है। दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की भी छत्तीसगढ़ में ड्यूटी लगेगी।

‘वैज्ञानिकों को दी बधाई, कहा- ये उनकी मेहतन का नतीजा’
चंद्रयान की कल लैंडिग होने वाली है इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ये देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। ये हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत है और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो आधारशीला रखी थी,वो पूरे विश्व में डंका बजा रहा है। इसके लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकानाएं।

26 अगस्त से फिर करेंगे संवाद
युवा संवाद और भेंट-मुलाकात की रणनीति पर सीएम ने कहा कि संकल्प शिविर जारी है। रायपुर जिले के पांच विधानसभा हो गए हैं। बस्तर के तीन, धमतरी के तीन और बालोद 3। कुल 14 विधानसभा में हो चुके हैं। अभी 26 अगस्त से फिर से शुरू कर रहे हैं जो लगातार 29 तारीख तक चलेगा। छत्तीसगढ़ कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं।