राजेश मूणत ने बंद कर दिया अपना धरना, डॉ रमन ने कह दी कुछ ऐसी बात और…

0
275
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरना दे रहे थे। अवैध चौपाटी का विरोधी बीते 10 दिनों से किया जा रहा था। अब इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। इसका एलान पूर्व सीएम डॉ रमन ने किया।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी  से चर्चा करके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभा में घोषणा की कि केंद्रीय मंत्री  ने वादा किया है कि रायपुर में स्मार्ट सिटी के सारे कार्यों की जांच की जाएगी और दोषी व्यक्तियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद राजेश मूणत के नेतृत्व में चल रहे धरना स्थगित किया जा रहा है परंतु प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट सिटी व नगर निगम के भ्रष्टाचार व इस सरकार की कारगुजारी के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।