छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिवाली तक करोड़ों के बंगले में हो सकते हैं शिफ्ट

0
92
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही नया रायपूर में बन रहे नए सीएम आवास में शिफ्ट हो सकते हैं. नवरात्रि के शुभ अवसर पर सीएम साय ने अपने पूरे परिवार के साथ नए बंगले में मां की पूजा-अराधना की है. इसके बाद प्रदेश में यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम जल्द ही अपने नए घर में प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि, सीएम ऑफिस या सीएम आवास की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

सीएम साय का नया बंगला पूरे 8 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसको बनाने में कुल लागत 65 करोड़ का बताया जा रही है. बंगले का सारा काम लगभग खत्म हो चुका है. बस लाईटिंग और साज-सज्जा का काम बचा हुआ है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सीएम साय का नया बंगला काफी लग्जरी है. बंगले में 6 बेडरूम, फैमली और लिविंग रूम के साथ ही प्राईवेट थियेटर और बड़ी सी लाइब्रेरी भी बनाई गई है.

सीएम के सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ध्यान
सीएम साय के नए घर में सुरक्षा का भी जबरदस्त व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और टायर ब्लास्टर जैसे आधुनिक तकनिकों का इस्तेमाल किया जाएगा. बंगले की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम और विशेष सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सीएम की सुरक्षा में कोई भी कमी ना हो सके.

सीएम के साथ ही अन्य मंत्रियों को भी मिलेगा घर
सीएम साय के साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्रियों को भी नए घर मिलेंगे. मुख्यमंत्री आवास के पास ही 13 मंत्री और एक विधानसभा स्पीकर का भी घर बनया गया है. इन बंगलों की खास बात यह है कि ये बंगले अंदर-बाहर से एक जैसे ही दिखते हैं. जिससे किसी भी मंत्री के बीच छोटा या बड़े बंगले को लेकर किसी भी तरह का विवाद होने से छुटकारा मिल जाएगा.