Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट….. चांदी 20 हजार रूपये से हुई नीचे….. सोना 7 हजार तोला हुआ कम…..

0
7

हस्ताक्षर न्यूज. सोने और चांदी के दामों में आज अचानक बड़ी गिरावट देखी गई है। लगातार चार दिनों तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज बाजार में मुनाफा वसूली के कारण कीमतें धड़ाम से गिरीं।

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 1,68,475 रुपये पहुंच गया, जो गुरुवार को 1,75,340 रुपये था। यानी एक दिन में 6,865 रुपये की कमी आई।

चांदी में और ज्यादा तेज गिरावट आई। एक किलो चांदी अब 3,57,163 रुपये पर आ गई, जबकि कल यह 3,79,988 रुपये थी। मतलब 22,825 रुपये की गिरावट। MCX पर भी सोने का भाव 5 फरवरी 2026 डिलीवरी के लिए लगभग 7,400 रुपये टूटकर 1,62,000 रुपये के आसपास पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना (Spot Gold) 0.5% गिरकर 5,342 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 1% कम होकर 114 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंची।

इस महीने सोने में करीब 35,280 रुपये (24% तक) की तेजी आई थी। 31 दिसंबर 2025 को 10 ग्राम सोना 1,33,195 रुपये का था, जो अब 1,68,475 रुपये हो गया। चांदी में 1.26 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, 2,30,420 रुपये से बढ़कर 3,57,163 रुपये प्रति किलो। वैश्विक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव (जैसे अमेरिका-ईरान मुद्दे) और डॉलर की कमजोरी ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई, जिससे कीमतें उछलीं लेकिन ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशक मुनाफा निकाल रहे हैं, जिससे आज गिरावट आई।

IBJA के रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता आदि शहरों में लोकल रेट अलग-अलग होते हैं। ये रेट RBI के सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंकों के गोल्ड लोन के लिए आधार बनते हैं। आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना लगभग 1,78,000-1,79,000 रुपये/10 ग्राम और 22 कैरेट 1,63,000-1,64,000 रुपये के आसपास चल रहा है।