Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के वन विभाग के मुखिया होंगे संजय शुक्ला, सरकार ने बना दिया इस IFS को PCCF

0
264

रायपुर । छत्तीसगढ़ वन विभाग के PCCF राकेश चतुर्वेदी की जगह संजय शुक्ला को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) एवं वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव आरके चंचलानी के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। संजय शुक्ला भारतीय वन सेवा 1987 बैच के अफसर हैं। वर्तमान दायित्वों के अलावा राज्य शासन ने शुक्ला को पीसीसीएफ और वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

Narendra Modi

मंत्रालय के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 1985 बैच के IFS अफसर राकेश चतुर्वेदी 30 सितंबर को पीसीसीएफ पद से रिटायर्ड हो रहे हैं। उनके बाद IFS संजय शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है। संजय शुक्ला राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के MD भी हैं। उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के अलावा यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शुक्ला इससे कई बड़ी जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं।

राज्य लघु वनोपज के एमडी हैं संजय शुक्ला
बता दें कि वन बल प्रमुख की दौड़ में हाल में प्रमोट हुए पीसीसीएफ श्रीनिवास राव भी थे, लेकिन उनसे काफी सीनियर लोग होने के कारण उन्हें नहीं बनाया गया। IFS अफसर संजय शुक्ला 3 साल से लघु वनोपज संघ संभाल रहे हैं। शुक्ला मूलतः वह रायपुर के निवासी हैं। वह इकलौते आईएफएस अफसर हैं, जो मंत्रालय में प्रमुख सचिव पद पर काम कर चुके हैं। 6 साल तक हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर भी रहे हैं।