दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए एक सड़क हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। ये 12वीं कक्षा में पढ़ते थे और त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी एक बस की चपेट मंे आने की वजह से हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा राटाडाह चौक के पास ये हादसा हुआ। मरने वाले तीनों स्टूडेंट धमधा शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला में पढ़ते थे। बाइक दीपक साहू चला रहा था। इसी बाइक पर उसके दो दोस्त चंद्रशेखर और नरसिंह बैठे थे। राटाडाह चौक के पास पहुंचे थे, सामने से दुर्ग की ओर आ रही नवीन ट्रैवल्स की यात्री बस से टकरा गए मौके पर ही दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक को एंबुलेंस से दुर्ग लाया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।