हस्ताक्षर न्यूज. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार, 24 नवंबर को सुबह राष्ट्रपति भवन में भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की।इस शपथ ग्रहण समारोह की एक खास बात रही कि भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार ब्राजील, भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका को मिलाकर सात देशों के मुख्य न्यायाधीश अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे। इससे पहले किसी CJI के शपथ समारोह में इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल नहीं आया था।



























