Advertisement Carousel

एमएमआई अस्पताल की 23 साल की नर्स की टिकरा पारा के घर में घुसकर चाकू गोदकर कर दी गयी हत्या….प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा….पुलिस कर रही जांच

0
37

हस्ताक्षर न्यूज. एनएच एमएमआई अस्पताल की नर्स की हत्या कर दी गई है। नर्स प्रियंका दास (23) की चाकू मारकर हत्या की गई है। मनेंद्रगढ़ की रहने वाली प्रियंका के घर में घुसकर हत्या की गई है। वह एमएमआई के पास ही किराए के मकान में रहती थी। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर मौजूद है। नर्स के सीने पर चोट के निशान हैं।

Narendra Modi

पुलिस के मुताबिक, मृतका का उसके प्रेमी के साथ विवाद चल रहा था। पिछले एक महीने से प्रियंका अपनी तीन सहेलियों के साथ किराए के घर में रहती थी। गुरुवार सुबह जब उसकी सहेली नाइट ड्यूटी कर लौटी तो कमरे के भीतर प्रियंका की लाश देखी। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस के हत्या के पीछे प्रेमी से विवाद को एक वजह मान कर जांच कर रही है।

टिकरापारा पुलिस को साढ़े 11 बजे हत्या की सूचना मिली। पुलिस को मौके में लड़की के हाथ के पास से चाकू मिला है। इसे जब्त किया गया है।