Advertisement Carousel

बीजापुर में मलेरिया से छात्रा की गई जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम

0
33

बीजापुर। भोपालपटनम के कन्या पोटाकेबिन में छात्रा की मौत हो गई है। छात्रा की इलाज के दौरान मौत हुई है। पोटाकेबिन की छात्रा मलेरिया से पीड़ित थी। जो कि कक्षा तीसरी की छात्रा थी। पोटाकेबिन की अधिक्षिका ने तबीयत खराब होने पर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया था। जो कि चंदूर गांव की रहने वाली थी।

Narendra Modi