Advertisement Carousel

कांग्रेस की बैठक का आज दूसरा दिन, उपचुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

0
42

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की मैराथन बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक में रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही उप चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति बनाएगी। वहीं कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

Narendra Modi

कांग्रेस की मैराथन बैठक पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में हो रही है। प्रदेश कार्यकारिणी पर पीसीसी चीफ चर्चा करेंगे। रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक के बाद पीसीसी चीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे है। इसको लेकर अलग से बैठक होगी। इस दौरान आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

इसके साथ ही आने वाले मानसून सत्र को लेकर किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी। इसमें प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था, महंगाई समेत कई जनहित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।