रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेशभर में अब मानसूनी बारिश भी होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग और राजनांदगांव पहुंच गया है. अब आने वाले कुछ दिनों में मानसून प्रदेश के दूसरे हिस्सों में पहुंच जाएगा. ऐसे में अब प्रदेश के बाकी के जिलों में भी जल्द बारिश का दौरा शुरू हो सकता है. तो इधर, बस्तर में अभी भी किसानों को अच्छे मानसून का इंतजार है. बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान लगातार खाद बीज लेने समितियों में पहुंच रहे हैं.
मानसून हुआ एक्टिव
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मानसून रायपुर के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून रायपुर से लेकर बिलासपुर तक एक्टिव हो सकता है. मानसून मध्य छत्तीसगढ़ के धमतरी, राजनांदगांव और दुर्ग तक सक्रिय हो गया है. अब आने वाले 4 से 5 दिनों कर प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के आधे हिस्से में मानसून एक्टिव हो गया है. गुरुवार शाम को रायपुर में अच्छी बारिश हुई. मौमस विभाग के मुताबिक अब आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
आज कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, बीजापुर, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, बस्तर और नारायणपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है. तो वहीं जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद में भी बारिश हो सकती है.


























