Advertisement Carousel

कोंडागांव में स्कूल के क्लास रूम में फंदे पर लटकी मिली मासूम की लाश

0
44

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कक्षा तीसरी के छात्र की फांसी पर लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि स्कूल के कमरे में रस्सी से शव लटक रहा था। मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों ने शव को देखा। पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र के डूमरपदर का है। इस दौरान मैदान में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। वहीं ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डूमरपदर प्राथमिक शाला के कक्षा में नाबालिग छात्र ने फांसी लगाई है। मृत बच्चे के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने नानी नाना के घर मे रहता था। बताया जा रहा है कि देर शाम घर से बिना बताए निकला था। मामले में केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर एंगल से तहकीकात कर रही है। आसपास के लोगों से स्कूल के बच्चे और शिक्षकों से भी बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल आत्महत्या है या हत्या इसको लेकर हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

Narendra Modi