Advertisement Carousel

ब्रेकिंग: प्रयागराज से दुर्ग आ रही यात्री बस में सुबह-सुबह लगी भीषण आग, बस पूरी तरह जलकर खाक

0
107

दुर्ग: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दुर्ग जा रही यात्री बस सुबह-सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। चलती यात्री बस में आग लग गई जिससे बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई। बस में 80 से 90 मजदूर सवार थे, जिन्हें आग लगने से पूर्व ही उतार लिया गया। आगजनी का कारण टायर में आग लगना बताया जा रहा है।

Narendra Modi

घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वेंकटनगर से गौरेला शहरी क्षेत्र बाधामुड़ा का है।जहां के रहवासियों ने अपने घर पर सोते सुबह-सुबह ढाई से 3:00 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी जिससे घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक बस से भीषण आग की लपटे निकल रही थी। आग लगने के बाद हुए धमाके से बस से उतरे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ चलने वाले यह यात्री बसें पर्यटक टूरिस्ट परमिटके नाम पर चलती है। जबकि इसमें पर्यटक के बजाय यात्रियों को बिठाकर इधर से उधर ढोया जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की जानकारी में ये सब काम होता है, इसलिए बस मालिको पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है।