Advertisement Carousel

रायपुर में आज गिर सकती है बिजली, बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर

0
243

रायपुर । रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा 10 मैदानी जिलों में भारी बरसात की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्तर जिले में भी भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। इधर

Narendra Modi

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार शाम 4.30 बजे एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया। इसके मुताबिक अगले चार घंटों में प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। वहीं गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।