इस मुद्दे ने ले ली पति की जान, रायपुर में पत्नी ने लोहे की पाइप मारकर मौत की नींद सुला दिया

14
361
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

 

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित सेंट जोसेफ कॉलोनी एक महिला ने लोहे की राड से मारकर अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है पति अपनी पत्‍नी के चरित्र पर संदेह करता था। इससे आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। पति की हरकत से परेशान होकर पत्‍नी ने पति की हत्‍या कर दी।

दरअसल, घटला रायपुर के अमलीडीह के सेंट जोसेफ कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार कालोनी में रहने वाली पत्नी मोती उर्फ मिनी साहू की अपने पति सुरेंद्र साहू के साथ आए दिन विवाद होता था। मृतक सुरेंद्र अपनी पत्‍नी के चरित्र पर शंका कर मारपीट करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।

चरित्र संदेह की बात को लेकर दोनों के बीच आज भी विवाद हुआ। पति-पत्‍नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि गुस्‍से में आकर मोती साहू ने पति पर लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सुरेंद्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई। राजेन्द्र नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

14 COMMENTS

  1. cost of generic clomiphene without insurance where to get cheap clomiphene without prescription where to buy generic clomiphene tablets order cheap clomid where can i buy clomiphene no prescription where to get cheap clomiphene without dr prescription can i order generic clomiphene pills

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here