Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में तरल विस्फोटक के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की थी तैयारी

0
145

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब चार नक्सली उनके हत्थे चढ़े। जांच में उनके पास से लिक्विड एक्सप्लोसिव यानी तरल विस्फोटक भी बरामद हुआ। सभी की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा के बस स्टैंड से की गई है। इनमे से एक नक्सली नाबालिक बताया जा रहा है।

Narendra Modi

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सभी चार माओवादी विस्फोटक लेकर हैदराबाद से रवाना हुए थे। वे इसकी सप्लाई करने मिरतुर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने दंतेवाड़ा बस स्टैंड में घेराबंदी करते हुए नक्सलियों को धर दबोचा। बहरहाल उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि वे सुरक्षाबलों के खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया।