यात्रीगण कृपया ध्यान देंः रायपुर से गुजरने वाली 25 ट्रेन रहेगी रद्द

0
126

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आने वाले दिनों में नवरात्र के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है जो दशहरा दिवाली तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। नवरात्र से ठीक पहले ट्रेनों के कैंसिल होने के बीच लोगों में त्यौहार के दौरान भी ट्रेनें रद्द न हो जाए इस बात की चिंता अभी से सताने लगी है। रेलवे ने आज फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जिसके तहत रायपुर से गुजरने वाली 25 ट्रेन आज और कल (शुक्रवार, शनिवार) रद्द रहेगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लाइन को जोड़ने के काम की वहज से करीब 25 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा इसमें सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, पोरबंदर-संतागाछी एक्सप्रेस, दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन शामिल है। ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना से रेलवे के प्रति लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।