हस्ताक्षर न्यूज. भारत को 2030 Commonwealth Games की मेजबानी मिलने जा रही है और इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद शहर में होगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) की कार्यकारी समिति ने इस पर सहमति जता दी है जबकि औपचारिक मंजूरी 26 नवंबर को जनरल असेंबली में दी जाएगी। यह खेल आयोजन खास इसलिए है क्योंकि यह कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा, जो पहली बार 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुए थे।
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए दुनिया भर के शहरों को 31 मार्च 2025 तक अपनी रुचि दर्ज करनी थी। इसके बाद उन्हें अगले पांच महीनों में, यानी 31 अगस्त 2025 तक अपना विस्तृत ‘बिड डॉक्युमेंट’ या ‘बिड डोजियर’ जमा करना था। इस दस्तावेज में हर शहर को यह विस्तार से बताना था कि वह गेम्स के आयोजन के लिए क्या रणनीति अपनाएगा।
साथ ही खेल सुविधाएं, खेल गांव, सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के बाद के प्लान जानकारी भी देनी थी। इसके बाद, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स फेडरेशन (CGF) को इन सभी प्रस्तावों का मूल्यांकन कर नवंबर के अंत तक अंतिम निर्णय लेना था। समय सीमा से पहले केवल दो देशों, भारत (अहमदाबाद) और नाइजीरिया (अबुजा) ने 2030 सेंचुरी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी बोली प्रस्तुत की।


























