Advertisement Carousel

रायपुर में सड़क हादसा, CA की पढ़ाई कर रहे 2 स्टूडेंट्स की मौत

0
249

रायपुर। होली से पहले दो परिवारों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, रायपुर के कचना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराकर पेड़ तोड़ती हुई खाली मैदान में जा गिरी। इस हादसे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान सुखबीर सिंह और अहमद रजा में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक मैट्स कॉलेज के चार्टेड अकाउंटेड के छात्र थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खम्‍हारडीह थाना की पुलिस घटनास्‍थल पर है।

Narendra Modi