Advertisement Carousel

धमतरी में 53 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय 2 तस्कर हुए गिरफ्तार

0
118

धमतरी। कार से गांजा तस्करी करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने 53 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गांजा, मोबाइल व कार जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। तस्करों ने बताया कि गांजा को मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। बोराई पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Narendra Modi

बोराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा प्रांत से एक कार में गांजा परिवहन करते हुए दो युवक आ रहे हैं। सूचना पर बोराई चेक पोस्ट बैरियर पर थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक राजेश जगत ने पुलिस जवानों के साथ पहुंचकर संदेही कार की चेकिंग की।
पुलिस ने जब्त की गांजा
कार में सवार तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा (32) निवासी वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर, बधेलान जिला सतना मध्यप्रदेश व दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार विश्वकर्मा (36) निवासी रतहरी थाना सिविल लाइन रीवा मध्यप्रदेश निवासी बताया। पुलिस ने शंका के आधार पर जब कार की चेकिंग की तो तीन बोरियों में गांजा मिला। गवाहों के समक्ष पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर वजन किया तो 53 किलोग्राम का होना पाया गया। वहीं तस्करी में उपयोग होने वाली कार, दो मोबाइल व नकदी 1,300 रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं।