दिल्ली के भोगल इलाके के एक ज्वेलरी दुकान से कुछ दिनों पहले 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी ने राजधानी की पुलिस को हिलाकर रख दिया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में बिलासपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनमे से एक आरोपी का नाम लोकेश तो दूसरे का नाम शिवा है. फिलहाल दोनों से पुलिस की विशेष टीम की पूछताछ जारी है.
एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक आरोपी के पास से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं। बता दें कि चोरों ने दीवार तोड़कर 25 करोड़ रुपये के गहने चुराए थे. पुलिस ने चोरों के पास से ज्यादातर गहने और कैश रिकवर कर लिए हैं.
दीवार काटकर वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि 26 सितंबर को अज्ञात लोगों ने दिल्ली के भोगल इलाके के उमराव सिंह ज्वैलर्स के शोरूम से 25 करोड़ रुपये के ज्वेलरी की चोरी कर राजधानी में सनसनी मचा दी थी. चोर गहने के शोरूम की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाकर करोड़ों के सोने और हीरे के गहने लेकर चंपत हो गए. शोरूम मालिक को घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार यानी 26 सितंबर की सुबह वारदात का खुलासा हुआ. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि क्राइम की यह घटना दिल्ली में हाल के समय में हुई सबसे बड़ी चोरी घटनाओं में से एक है।
30 किलो सोने की चोरी
जानकारी के मुताबिक शोरूम मालिक ने 24 सितंबर की रात 8 बजे दुकान बंद की और 26 सितंबर सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट जब दुकान खुली तो घटना के बारे में चोरी की जानकारी मिली. दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया था कि 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी हुई है. हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में यह मामला दर्ज है.